आगरा। आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर नगर निगम के चलते ट्रक में आज आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ट्रक से कूदकर कर भाग गया। ट्रक में आग लगने के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि नगर निगम का ट्रक कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर कचरा छोड़ने के लिए जा रहा था। वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर अचानक ड्राइवर केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक के पीछे के हिस्से में भी आग लग गई। ड्राइवर ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगता देख लंबा जाम लग गया। लोगों का डर था कि कहीं ट्रक में धमाका ना हो जाए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू किया।