आगरा। सदर थाना क्षेत्र से एक साल पहले चोरी हुई नई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी करने वाले पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
तेजपाल सिंह सेवला में रहते हैं। वह रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं। उन्होंने वेन्यू कार खरीदी थी। 13 मई 2023 को कार चोरी हो गई। गाड़ी चोरी करने वाले कार के साथ में हर्बल पाउडर, दस्तावेज, कपड़े और मोबाइल फोन भी ले गए। कार के चोरी होने के बाद मुकदमा दर्ज हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद दिन बीतते गए और विवेचक बदलते गए, लेकिन कार का सुराग नहीं लगाया जा सका। विवेचना तीसरे विवेचक राम प्रताप सिंह चंदेल को मिली। उन्होंने कार की तलाश शुरू कर दी। बीती रात उन्होंने कार को बरामद कर लिया। साथ ही उस चोर को भी पकड़ लिया जिसने कार चोरी की थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गाड़ी चोरी करने वाले का नाम लिंकू है उसने अपने साथी संगम नारंग के साथ मिलकर कार चोरी की थी। दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।