आगरा। बाह में जूता व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले हत्यारे अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस की कई टीमें हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी हुई हैं, लेकिन सभी टीमें अभी खाली हाथ हैं।
कल्याण सागर में 9 मार्च की रात जूता व्यापारी उमेश पेंगोरिया की पत्नी सुषमा और पुत्री सरिता की हत्या कर बदमाशों ने घर में लूटपाट की थी। डबल मर्डर की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पहले तो मामला लूट के बाद हत्या का लग रहा था लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस को व्यापारी के घर में ही लाखों रुपए और आभूषण रखें मिले। इसके बाद पुलिस को परिजनों पर ही हत्या करने का शक है। पुलिस उमेश और उनके अन्य परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। दूसरी ओर उमेश का कहना है कि पुलिस झूठ बोल रही है। घर से रुपए और आभूषण चोरी हुए हैं। बदमाशों को पकड़ने की जगह पुलिस उन्हें परेशान करने का काम कर रही है।