आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत के बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और मृतका के ससुराली जन आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया। पुलिस की मौजूदगी में काफी देर तक पथराव होता रहा। एसएसपी सहित जिले भर का पूरा फोर्स मौके पर पहुंच गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक संप्रदाय की युवती ने कुछ समय पहले दूसरे संप्रदाय के युवक से शादी कर ली थी। शादी करने के बाद दोनों बाहर चले गए थे। हाल ही में दोनों अपने घर आ गए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवती ने आत्महत्या कर ली। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को इस बात की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। उनका आरोप था कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। पथराव और बवाल की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई है। इस बात की जांच की जा रही है। उपद्रवी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।