मथुरा। आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा शुक्रवार को अचानक छाता थाने में निरीक्षण पर पहुंच गए। आईजी के अचानक आने को लेकर खलबली मच गई।
छाता थाने में शुक्रवार दोपहर बाद आईजी अचानक पहुंच गए। आईजी ने थाना प्रांगण में भ्रमण कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर व कार्यालय के अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। आईजी ने थाने में मौजूद फरियादियों से भी बातचीत की। आईजी के अचानक दौरे पर पहुंचने से मथुरा जिले के सभी थानों में शाम तक खलबली मची रही।