आगरा। सावधान! शहर में एक ऐसा गैंग घूम रहा है जो आपसे लोन कराने के नाम पर दस्तावेज ले लेगा और उन दस्तावेजों पर फर्जी तरीके से वाहन फाइनेंस या बिजनेस लोन करा लेगा। आपको जानकारी तब होगी जब किस्त का तकादा करने के लिए आपके घर फाइनेंसकर्मी और बैंककर्मी पहुंचेंगे। गिरोह के दो लोगों को तो पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ अभी फरार हैं।
अनिल निवासी सदर ने एसएसपी से शिकायत की कि उन्होंने कैपरी ग्लोबल से लोन कराने को दस्तावेज दिए थे लेकिन उनका लोन नहीं हुआ। कुछ समय बाद पता चला उनके नाम पर किसी ने बिजनेस लोन करा लिया है। किस्त नहीं भरने पर जब तगादा करने के लिए बैंक कर्मी उनके घर पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके नाम पर लोन लिया गया है। शिकायत पर साइबर सेल और सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने पीयूष पुत्र सुरेश चंद निवासी सदर और पंडित पुत्र माता प्रसाद निवासी शाहगंज को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका गैंग लोगों से लोन कराने के नाम पर कागज लेकर उस पर वाहन फाइनेंस या बिजनेस लोन करा लेता है। गैंग अब तक कई लोन फर्जी तरीके से करा चुके हैं। दो साथी मयंक और लवकेश अभी फरार हैं। इधर दोनों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर सदर प्रमोद पवार, साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, इंतजार सिंह, विजय तोमर, सनी कुमार, प्रेम नारायण आदि शामिल थे।