लखनऊ। लखनऊ का इकाना उर्फ अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम सज-संवर कर तैयार है। इकाना नाम अखिलेश ने दिया था, लेकिन बीजेपी ने बाद में इसे अटल के नाम कर दिया। देश की पूरी सियासत आज एक तरह से इस स्टेडियम के इर्द-गिर्द सिमट गई है। ऐसा इसलिए कि देश के 16 राज्यों में खुद या सहयोगियों के साथ राज कर रही बीजेपी के चमकते सितारे योगी का आज यहां शपथ ग्रहण है। योगी दूसरी बार देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले सूबे की कमान संभालेंगे।
इस शपथ ग्रहण को उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में आखिर पल तक जिस चीज की सबसे ज्यादा अटकलें हैं, वह योगी की टीम को लेकर है। योगी आज शाम चार बजे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ लगातार दूसरी बार जब शपथ लेंगे तो इससे पर्दा हटना शुरू होगा। हालांकि मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को जा चुकी है। नाम 45-50 के बीच रहेंगे। मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले विधायकों के पास राजभवन से ही देर रात तक फोन पहुंचने भी लगे हैं। शपथ से पहले बीजेपी विधायक योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं। इससे संभावित मंत्रियों को लेकर सस्पेंस भी धीरे-धीरे खत्म भी होने लगा है। माना जा रहा है कि ये वे विधायक हैं, जिन्हें मंत्री पद मिला है। आज सुबह आगरा ग्रामीण से चुनकर आईं बेबी रानी मौर्य योगी से मिलने सबसे पहले उनके आवास पर पहुंचीं। बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो केशव प्रसाद मौर्य का पत्ता कट जाएगा। इसके अलावा स्वतंत्रदेव सिंह भी योगी से मिलने पहुंचे।
संभावित मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं- दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, इसके बाद मंत्रियों में नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जितिन प्रसाद, स्वतंत्रदेव सिंह, श्रीकांत शर्मा, एके शर्मा, सरिता भदौरिया, जसवंत सैनी, जयवीर सिंह, अदिति सिंह, दयाशंकर सिंह, अपर्णा यादव, शलभमणि त्रिपाठी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, राम विलास चौहान, डॉक्टर सुरभि, संजय निषाद, असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, कुंवर ब्रजेश, रामचंद्र यादव, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, सूर्य प्रताप शाही, नीलकंठ तिवारी, अनूप वाल्मिकी, कपिल देव अग्रवाल, अरुण कुमार, धर्मवीर प्रजापति, गुलाबो देवी, दिनेश खटीक और ब्रजेश पाठक हैं।