आगरा। मंगलवार को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया। वह अपने ही गांव के अपने नाम राशि युवक की जगह परीक्षा देने आया था। परीक्षा देने के एवज में उसे महज पांच हजार रुपये मिले थे।
इन दिनों जीडी की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को जयप्रकाश पुत्र मोहित सिंह अपने ही गांव के जयप्रकाश पुत्र सुरेश चंद निवासी इग्लास की जगह परीक्षा देने पहुंचा। फोटो मिलान नहीं होने पर शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने बताया वह पांच हजार रुपये के लालच में फंस गया था। पांच हजार के चक्कर में उसे अब जेल जाना पड़ रहा है। इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि असली छात्र को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।