आगरा। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से करोड़ों रुपए का सोना लूटने वाले गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया था। नरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 2 किलो 398 ग्राम सोना और बरामद कर लिया है। सोना उसने अपने घर के आंगन में दफना रखा था। आंगन के ऊपर सीमेंट का फर्श बना दिया था, जिससे किसी को शक ना हो।
17 जुलाई को बदमाशों ने कमला नगर स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 19 किलोग्राम सोना लूटा था। एत्मादपुर पर पुलिस की दो बदमाशों मनीष और निर्दोष से मुठभेड़ हुई थी। दोनों मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 17 बदमाश पकड़ कर जेल भेज दिए। नरेंद्र उर्फ लाला को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। 25 फरवरी को आगरा पुलिस ने लाला उसकी मां राजकुमारी और भाई अरुण को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। लाला के पास से पुलिस ने दो किलो 509 ग्राम सोना बरामद किया था। शेष सोने की बरामदगी के लिए पुलिस ने सोमवार को लाला को 2 दिन के लिए रिमांड पर लिया। कमला नगर इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने बाकी का सोना थाना लच्छा स्थित अपने गांव मालपुर में बने घर के आंगन में दफना रखा है। पुलिस उसके घर पहुंच गई और आंगन की खुदाई शुरू कर दी। आंगन की जमीन के नीचे पुलिस को 2 किलो 398 ग्राम सोना मिला। पुलिस ने नरेंद्र को आज जेल में भी दाखिल कर दिया है।