आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक मीडिया कार्यालय पर फायरिंग की गई। फायरिंग में एक गोली मीडिया कर्मी को लग गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। मीडिया कर्मी को गोली मारे जाने की खबर पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने हमलावरों की तलाश में कई टीमें लगाई हैं।
बता दें कि पंचवटी में राष्ट्रीय खबर ब्यूरो अखबार का कार्यालय है। यहां पर स्टाफ काम कर रहा था। एक हमलावर ने ऑफिस के नजदीक पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली अंदर बैठे पेजिनेटर आनंद कुमार को लग गई। गोली लगने के बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं ऑफिस में बैठे स्टाफ के बीच खलबली मच गई, जिस समय फायरिंग हुई उस समय ऑफिस के अंदर भाजपा नेता सुग्रीव चौहान भी बैठे हुए थे। गोली चलने की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एएसपी सदर राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।