आगरा। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए आगरा से भारी संख्या में पुलिसकर्मी शुक्रवार को रवाना हुए हैं। एसएसपी ने पुलिस लाइन से उन्हें रवाना करने से पहले कहा कि जिस प्रकार उन्होंने आगरा में मतदान कराया है उसी प्रकार वह जहां जा रहे हैं वहां भी कराएं।
दूसरे चरण में 9 जिले की 55 सीटों पर मतदान होना है, जिन जिलों में मतदान होना है उनमें संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर शामिल हैं। आगरा से संभल जिले के लिए आज 1624 पुलिसकर्मी रवाना किए गए हैं। इनमें 194 सब इंस्पेक्टर और 1424 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के रवाना होने से पहले सभी को कल शांति तरीके से आगरा में मतदान कराने के लिए बधाई दी। इस दौरान चुनाव अधिकारी एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव भी मौजूद रहे। आगरा में शांति तरीके से मतदान कराने में उनका भी अहम रोल रहा है।