आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने रसायन विज्ञान विभाग में तैनात प्रोफेसर अजय तनेजा को प्रति कुलपति के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय में लंबे समय बाद कोई प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही प्रोफेसर संजीव कुमार को डीन अकेडमिक के पद पर नामित किया गया है। रसायन विज्ञान विभाग के डॉक्टर देवेंद्र कुमार और डॉ. अंकुर गुप्ता को सहायक डीन अकेडमिक बनाया गया है। गणित विभाग में तैनात प्रोफेसर संजय चौधरी को छात्र सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। प्रोफेसर वीके सारस्वत को अधिष्ठाता संकाय नामित किया गया है। कल शाम से ही इनका अधिष्ठाता संकाय नामित होना तय था। यह कुलपति के सबसे ज्यादा खास बताए जा रहे हैं।