(ऋषि चौहान द्वारा)
एटा। कासगंज की पटियाली विधानसभा सीट पर सपा के टिकट का ऐलान कर दिया गया है। रामपुर के आज़म खान के परिवार की बहू और एटा के पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी सहावर निवासी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को सपा ने टिकट दिया है। बताया गया है इस सीट पर आज़म खान ने टिकट के लिए नादिरा की पैरवी की थी।
इसी क़े साथ पटियाली सीट पर तीन दशक से चला आ रहा टिकट का वर्चस्व और उनकी बेटी किरण यादव की कई सालों से चली आ रही मेहनत और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की ख़ास पूर्व विधायक ज़ीनत खान और उनकी बेटी नाशी खान उर्फ़ फ़ेरी का कई सालों का परिश्रम भी आज़म खान की सिफ़ारिश के आगे बेकार चला गया। जाहिर है टिकटों के बंटवारे में अखिलेश यादव के ख़ास पुराने दिग्गज़ प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव और आज़म खान हावी हैं।
नादिरा को टिकट मिलने से एटा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मुशीर अहमद के युग की पुनः वापसी हुई है । इसी सीट से मुशीर मियाँ के भाईं रफ़्फ़न मियाँ विधायक रह चुके हैं। देखना है कि पटियाली सीट पर मतदाता नादिरा को कितना समर्थन करेंगे … ?