आगरा। बाइक से मोबाइल लूटने में मेहनत करनी पड़ती है। इसमें बहुत रिस्क भी होता है। आपके भाई ने यदि आधे घंटे में मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया तो मोबाइल रिसेट कर दूंगा। यह बातें एक मोबाइल लुटेरे ने पीड़ित की बहन को फोन पर कहीं। इसके साथ ही उसने युवती को फोन पर चाय पीने का ऑफर भी दिया।
मामला है एत्माउद्दौला थाने के मंडी समिति चौकी क्षेत्र का। श्रीनगर निवासी सूरज पुत्र सोनवीर सिंह साइकिल से गुरुवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे कालिन्दी विहार से सर्विस रोड होते हुए घर जा रहे थे। रास्ते मे उन्होंने साइकिल को रोका और फोन से किसी को नंबर देने लगे। इसी दौरान उनके पास से बाइक गुजरी और उस पर सवार बदमाश ने उनसे मोबाइल लूट लिया और भाग गया। घटना की जानकारी पीड़ित ने शुक्रवार सुबह थाने पर दी। शुक्रवार को जब सूरज की बहन ने नंबर पर फोन किया तो लुटेरे ने फोन उठा लिया। युवती ने लुटेरे को रुपये का लालच दिया और मोबाइल वापस मांगा लेकिन उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद लुटेरे ने फोन पर ही युवती को दीदी करके संबोधित किया और चाय का आफर दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार लुटेरे ने कहा कि वह मोबाइल नहीं वापस कर सकता। मोबाइल लूटने में काफी मेहनत करनी पड़ती है, और इसमें रिस्क भी होता है। जब उन्होंने मोबाइल में डाटा होने की बात कही तो वह कहने लगा तुम्हारा भाई आधे घंटे में पासवर्ड बता दे तो मैं डाटा व्हाट्सएप कर दूंगा। अन्यथा मोबाइल रिसेट कर दूंगा। जब लुटेरे को थाने में जाकर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी गई तो वह डरने के बजाय उल्टा पीड़ित को ही एत्माउद्दौला थाने का रास्ता बताने लगा।