आगरा। मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ का पुरा में खेलते समय दो बच्चियां अचानक कुएं में गिर पड़ी। तत्काल परिजनों एवं ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बच्चियों को बाहर निकाला। एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल थी।
गांव गढ़ का पुरा निवासी जानू तोमर पुत्री धीरेंद्र तोमर ( 4) और शिवानी पुत्री सुनील (4) शुक्रवार को दोपहर में अपने घर के पास खेल रही थीं। खेलते खेलते दोनों बच्चियां गांव से बाहर निकल गई। गांव से करीब 150 मीटर दूर वर्षों से बंद पड़े कुएं के पास अचानक पहुंच गई और दोनों बच्चियां उसमें गिर पड़ी। इधर घर के पास बच्चियों को खेलते हुए ना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। अचानक लापता हुई बच्चियों को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ गांव के चारों तरफ उन्हें खोजना शुरू किया। खोजते समय परिजन और ग्रामीण बंद पड़े कुएं के पास पहुंचे। जहां से एक बच्ची की रोने की आवाज आई।
परिजनों और ग्रामीणों ने रस्सियां लाकर बच्चियों को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बच्ची जानू तोमर की गंभीर चोट होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी बच्ची शिवानी को गंभीर घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है।