आगरा। डॉ. दीप्ति अग्रवाल की मौत के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम आज पुन: आगरा आई है। टीम के आने से खलबली मची हुई है।
वैली व्यू अपार्टमेंट निवासी डॉ. दीप्ति अग्रवाल को गत वर्ष 3 अगस्त को पति डॉ. सुमित अग्रवाल ने प्रतापपुरा स्थित अपने अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया गया था कि डॉ. दीप्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पति उन्हें फंदे से उतारकर इलाज के लिए लेकर आए हैं। आगरा से दीप्ति को उपचार के लिए फरीदाबाद भेजा गया था। 6 अगस्त को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी दीप्ति के पिता डॉ. नरेश मंगला ने 7 अगस्त को दीप्ति के पति डा. सुमित, ससुर डा. एससी अग्रवाल, जेठ डॉ. अमित अग्रवाल और जिठानी के खिलाफ दहेज हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों को बाद में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। डॉ. दीप्ति के पिता डॉ नरेश मंगला ने आरोपियों की अग्रिम जमानत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
सीबीआई मौत की जांच कर रही है। शुक्रवार दोपहर टीम जांच के लिए फिर से आगरा पहुंची है।