आगरा। थाना एत्माउद्दौला में एक इंटर कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ हिंदूवादी नेताओ ने तहरीर दी है। आरोप है कि स्कूल में धर्म विरोधी गतिविधियां होती है। बच्चों को कलावा नहीं पहनने और टीका नहीं लगाने के लिए कहा जाता है। स्कूल में दीवार पर गलत विचार लिखे गए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में जांच करने पहुंची तो दीवार पर विचारों के ऊपर पेंट हुआ मिला।
हिंदूवादी नेता पवन समाधिया ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टेढ़ी बगिया स्थित एक इंटर कॉलेज में दीवार पर हिन्दू धर्म के खिलाफ कई विरोधाभासी बातें लिखी हुई हैं, उनका आरोप है कि स्कूल में बच्चों से कलावा उतरवाया जाता है और उनका टीका भी हटवा दिया जाता है। पवन समाधिया के आरोपों की जांच करने के लिए इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे मौके पर गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि उनके पहुंचने से पहले दीवार पर पेंट कर दिया गया था। कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि दीवार पर लिखे विचारों का विरोध हो रहा था। इसलिए उन्होंने पेंट करा दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि बच्चों से पूछा जा रहा है कि क्या उनका कलावा और टीका हटवाया जाता है। अगर बच्चे इस बात की पुष्टि करते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।