आगरा। बीती रात ताजगंज थाना क्षेत्र में एक मैरिज होम में सपना चौधरी ठुमके लगाने के लिए आई थीं। इनके कार्यक्रम की प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई। शादी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। मामले को लेकर एएसपी सदर गंभीर हैं। एएसपी द्वारा मैरिज होम संचालक को तलब किया जा रहा है।
आज सुबह सपना चौधरी के डांस के दो वीडियो वायरल हुए हैं। यह दोनों वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र के मैरिज होम केएफसीसी के शादी समारोह के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैश्य समाज के किसी व्यक्ति की शादी थी, उसमें सपना चौधरी को बुलाया गया था। सपना चौधरी के कार्यक्रम की पुलिस ओर प्रशासन से आयोजक ने कोई अनुमति नहीं ली। एएसपी सदर राजीव कुमार सिंह का कहना है कि केएफसीसी के संचालक को तलब किया जा रहा है। इसके अलावा सपना चौधरी को भी नोटिस देकर बुलाया जाएगा।