आगरा। आगरा में एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर लाश की सौदेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच बैठा दी है।
एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बड़ा भाई बॉडी लेकर एंबुलेंस में रखवाता दिख रहा है। कर्मचारी उससे 200 रुपए की मांग करता है। भाई 100 रुपए देकर कहता है कि जवान मौत है। इस पर कर्मचारी नाराजगी दिखाता है और जाने लगता है। मृतक का भाई दुखी मन से कर्मचारी को 200 रुपए देता है। उस समय वहां पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, एक और वीडियो भी वायरल हुआ है। ये भी एसएन मेडिकल कॉलेज का है। इसमें कर्मचारी एक और व्यक्ति से शव देने के लिए रुपए लेता दिख रहा है। रुपए लेने के बाद ही वो शव को निकालकर देता है। मामले में विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।