आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में आज 8 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई। तीमारदार मरीजों को गोदी में लेकर भागे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की भी कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई है।
आज एसएन मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में 8 मंजिला इमारत में लोगों को धुआं निकलता हुआ नजर आया। इसके बाद वहां आग लग गई है, आग लग गई है चीखने लगे। आग लगने की बात सुनकर वहां मौजूद करीब 200 लोगों के बीच में भगदड़ मच गई। कई मरीज ऐसे थे जो चल भी नहीं सकते थे, उनके तीमारदार उन्हें गोदी में लेकर बाहर की ओर लेकर भागे। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में रखे मटेरियल में आग लगने के कारण धुआं ऊपर तक चला गया था।