आगरा। एसएसपी ने देर रात कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है।
जितेंद्र सिंह चंदेल को पुलिस लाइन से खैरागढ़ थाना प्रभारी, सत्यदेव शर्मा को पुलिस लाइन से एत्माद्दौला थाना प्रभारी, एत्माद्दौला प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को लोहामंडी थाने का प्रभारी, प्रभारी अपराध शाखा राजीव सिरोही को मंटोला थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष मंटोला राजीव कुमार को शमशाबाद थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर इरादत नगर धर्मेंद्र दहिया को इंस्पेक्टर सदर, इंस्पेक्टर सदर प्रमोद कुमार को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी, एसएसआई एत्मादपुर कुलदीप कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, एसएसआई बाह सुनील कुमार को थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर, एत्माद्दौला से एसआई अनिल कुमार को थानाध्यक्ष पिडोरा, एसआई गिरीश कुमार को कमला नगर से थानाध्यक्ष मनसुखपुरा, डीसीआरबी प्रभारी जसवीर सिरोही को शाहगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कुछ और तबादले भी साइड लाइन में किए गए हैं।