आगरा। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने एक शातिर युवक को जिला बदर कराया था। पुलिस यह सोचकर बैठी थी कि वह जिला बदर हो गया है, लेकिन वह क्षेत्र में ही घूम रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया।
आकाश पुत्र शंकरलाल निवासी मोती महल के खिलाफ पूर्व में घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। 12 जनवरी को पुलिस ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय से उसे जिला बदर करने की मांग की थी। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने उसे 6 माह के लिए उसे जिला बदर कर दिया था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आकाश क्षेत्र में ही घूम रहा है। यह देखकर पुलिस हैरान हो गई। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी आकाश को पकड़ लिया गया है।