आगरा। सपा के बाह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और उनके कई समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने पर मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को मधुसूदन शर्मा बटेश्वर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए थे, उनके साथ में उनके कई समर्थक भी थे। सोशल मीडिया पर उनका पूजा अर्चना का फोटो वायरल हुआ था। इसमें उनके समर्थक मास्क नहीं लगाए हुए थे। वहीं उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा सहित उनके 40- 50 अज्ञात समर्थकों खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।