आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
रात में लगभग 9:30 बजे भाहई गांव में गजेंद्र पुत्र गोपाल सिंह की हत्या करने की 112 पर सूचना आई। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गजेंद्र का शव बाड़े के पास में पड़ा था। गजेंद्र के सीने में गोली मारी गई थी। परिजनों ने बताया कि बाड़ा उसके दोस्त विमल का है। परिजनों ने विमल पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस विमल से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि गोली अचानक चल गई थी।