आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर से एक चोर ने आभूषण चोरी कर लिए थे। मंदिर में चोरी होने के बाद इंस्पेक्टर ने चोर को पकड़ने के लिए दिन और रात एक कर दिए। इंस्पेक्टर की मेहनत सोमवार को काम आई और उन्होंने चोर का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर छीपीटोला से आभूषण चोरी हुए थे। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ने का दावा किया था। इंस्पेक्टर ने सोमवार को चोर को पकड़ लिया। चोर का नाम शैलेष वर्मा पुत्र स्व. सुनील वर्मा निवासी बछैरा मोहल्ला थाना अछनेरा है। पूछताछ में चोर ने बताया कि उसने जो आभूषण चोरी किए थे वह एक सुनार को दे दिए थे। सुनार का नाम अनिल कुमार वर्मा पुत्र स्व. कन्हैया लाल वर्मा निवासी न्यू आगरा है। इंस्पेक्टर ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोर और सुनार के पकड़े जाने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।