आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में पाया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में यातायात उल्लघंन की संख्या लगभग 3.47 लाख दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष सिर्फ 11 हजार चालान ही निर्गत हुए।
सर्वप्रथम इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि आईटीएमएस के सभी 43 जंक्शन सक्रिय हैं। इन जंक्शनों पर लगे सभी 442 स्मार्ट कैमरे काम कर रहे हैं, जिनसे उच्च स्तरीय गुणवत्ता का फोटो व डेटा प्राप्त हो रहा है। एटीसीएस (एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) के 63 जंक्शन हैं। जिसमें 41 जंक्शन एटीसीएस मोड, 20 जंक्शन ब्लिंक मोड, तीन वीएसी और दो फिक्सड मोड पर चल रहे हैं जबकि दो निष्प्रयोग है। मंडलायुक्त ने एसीपी ट्रैफिक को ब्लिंक मोड में चलाये जा रहे जंक्शन पर पुनः निरीक्षण कर उनमें आवश्यकतानुसार सुधार, परिवर्तन करने तथा ज्यादा से ज्यादा जंक्शन को एटीसीएस मोड में ही ट्रैफिक को चलाने के निर्देश दिए।
आईटीएमएस के माध्यम से स्मार्ट कैमरे में कैप्चर हो रहे यातायात उल्लघंन की संख्या के सापेक्ष बहुत कम चालान निर्गत होने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी जतायी गई। अप्रैल के पहले सप्ताह में यातायात उल्लघंन की संख्या लगभग 3.47 लाख दर्ज की गयी जिसके सापेक्ष सिर्फ 11 हजार चालान ही निर्गत किए गये। मंडलायुक्त ने आईटीएमएस के माध्यम से चालान निर्गत करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने व उसी के अनुरूप यूजर आईडी उपलब्ध कराने को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने व ओवरस्पीड वाहनों के भी ज्यादा से ज्यादा चालान करने पर जोर दिया। इसके अलावा आरटीओ के समन्वय से भी 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन, वाहन इंश्योरेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और प्रदूषण प्रमाण पत्र कैटगरी में भी वाहनों के चालान करने हेतु एक हफ्ते में इस प्रक्रिया का ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में बोदला, लोहामण्डी और जीवनी मण्डी चौराहे पर यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात नियत्रंण एवं सुधार दिशा में कार्ययोजना बनाकर प्रयास किया गया। उक्त चौराहों पर यातायात जाम की समस्या से समाधान मिला। इसी प्रकार से शहर के अन्य बड़े चौराहों पर यातायात के सुधार को प्रयास किए जायेंगे। वहीं सड़क की तकनीकी खामियों पर भी लगातार काम किया जा रहा है। शहर के सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त बनाने एवं अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों को लेकर सवाल पूछे जाने पर एसीपी ट्रैफिक द्वारा अवगत कराया गया कि एमजी रोड सहित शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही चौराहों पर भी अभियान चलाया जायेगा।
बैठक के अंत में नए प्रोजेक्ट के तहत क्वीन मैरी लाइब्रेरी सदर और इनडोर स्टेडियम का प्रस्ताव व ले आउट प्रस्तुत किया गया। विस्तार से चर्चा के बाद मंडलायुक्त ने दोनों प्रस्ताव का फाइनल डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिये।