आगरा। गुरुवार देर रात रामबाग फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने बस से उतर रहे भाई बहन को रौंद दिया। बहन की मौके पर ही मौत हो गई। भाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एत्माद्दौला के हनुमान नगर निवासी मेघनाथ सिंह का बेटा अमित बघेल अपनी बहन अर्चना के साथ दिल्ली किसी काम से गया था। देर रात दोनों दिल्ली से लौट कर आ रहे थे। रामबाग फ्लाईओवर पर वह जैसे ही बस से उतरे तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राहगीरों ने घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।