आगरा/ मैनपुरी। सड़क हादसे में मैनपुरी में तैनात अपर जिला जज पूनम त्यागी की मौत हो गई है। अपर जिला जज की मौत के बाद न्यायिक अधिकारियों के बीच में शोक की लहर है।
पूनम त्यागी मैनपुरी में अपर जिला जज थीं। मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एडीजे और उनका ड्राइवर घायल हो गए दोनों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने एडीजी को मृत घोषित कर दिया। चालक का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद पूनम त्यागी अपनी कार से मैनपुरी से आ रही थीं चर्चा है कि चालक की झप्पी लगने के कारण कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।