आगरा। नौ जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा के कोऑर्डिनेटर और परीक्षकों की जेपी सभागार में मीटिंग हुई। मीटिंग में कहा गया की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच होगी।
इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। आगरा और मथुरा का आगरा नोडल केंद्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा का कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शरद चंद्र उपाध्याय को बनाया गया है। प्रोफेसर शरद चंद्र उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को सभी जिम्मेदारों के साथ बैठक की गई। इसमें बताया गया की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 और दूसरी पाली 2:00 से 5:00 तक होगी। सभी छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी लानी है। इसमें उन्हें अपना ओरिजिनल फोटो लगाना है, जो उन्होंने आवेदन या प्रवेश पत्र पर लगाया है। सभी छात्रों की बायोमेट्रिक होगी। सीसीटीवी निगरानी में पेपर खुलेगा। छात्रों को परीक्षकों के द्वारा यह बताया जाएगा कि दोनों पालियों में 100-100 प्रश्न आएंगे। इसमें एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रोफेसर शरदचंद उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक एंट्री होगी, उसके बाद एंट्री नहीं होगी। इसलिए छात्र समय से केंद्रों पर पहुंचें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र 500 मीटर के दायरे में आने वाली सभी फोटो स्टेट की दुकान और साइबर कैफे बंद रहेंगे। आगरा में 15 केंद्र पर 7457 और मथुरा में चार केंद्र पर 1966 छात्र परीक्षा देंगे। आगरा में 15 केंद्र पर 30 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह, जिला कोआर्डिनेटर डॉ. विजय श्रीवास्तव डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर यशपाल चौधरी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से आए प्रोफेसर संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।