आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 3 अप्रैल को पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। रविवार को तिथि की घोषणा कर दी गई है। 3 मार्च से 21 मार्च तक छात्र-छात्राएं आवेदन भी कर सकते हैं।
अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने जल्द से जल्द पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे। प्रवेश परीक्षा कराए जाने को विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा था। तैयारियां पूरी होने के बाद 3 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है।
प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंध सभी अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालयों के ऐसे नियमित एवं पूर्णकालिक शिक्षक जिन्होंने स्वयं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और जिनके कम से कम 5 शोध पत्र रैफरीड जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं, वे सभी शोध निर्देशक बनने के लिए अर्ह होंगे। पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में शोध निर्देशक बनने के इच्छुक शिक्षकों के लिए कल से ऑनलाइन पोर्टल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खोल दिया जाएगा। 7 फरवरी से लेकर 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।