आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को होगा। राजभवन ने यह तिथि फाइनल कर दी है।
बता दें कि कोरोना के चलते बीते दो साल से दीक्षांत समारोह नहीं मना है। इस साल दीक्षांत समारोह मनाने के लिए विश्वविद्यालय ने राजभवन से अनुमति मांगी थी। मंगलवार दोपहर को राजभवन से 19 दिसंबर को दीक्षांत समारोह मनाने की अनुमति मिल गई है। अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय समारोह की तैयारियों में जुट जाएगा। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि 19 दिसंबर की तिथि राजभवन से फाइनल हो गई है।