आगरा। बिल्डर मुकेश जैन के यहां गुरुवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की। टीम ने उनके तीन प्रतिष्ठानों पर एक साथ छानबीन की। करीब दो घंटे की छानबीन करने के बाद टीम लौट गई।
बताया जा रहा है कि बैंक से जुड़े किसी मामले में दो ईओडब्लू की टीमें छानबीन करने आई थी। एक टीम लोहामंडी बाजार में पारसनाथ जैन एंड संस पर दूसरी मुकेश जैन के पैतृक आवास पर तीसरी लता कुंज स्थित नए आवास पर छानबीन करने पहुंची। एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी करने से खलबली मच गई। लोगों को अंदर और बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी गई। टीम के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कब्जे में लेकर छानबीन की गई है।