आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में विशेष संप्रदाय के लोगों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ में मारपीट कर दी है। इसके बाद भाजपा और आरएसएस पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर लिया है। बवाल की आशंका पर एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
मोतीकुंज में आरएसएस का कार्यालय है। यहां पर विशेष संप्रदाय के कुछ युवक शराब पी रहे थे। इनको शराब पीता देख आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें यहां शराब पीने से मना किया। इस पर वह नाराज हो गए और कार्यकर्ताओं के साथ में मारपीट शुरू कर दी। वहीं उनके ऊपर पथराव कर दिया। इसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एएसपी सत्यनारायण कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर लिया है। एसएसपी द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।