आगरा। आगरा में हर घर में गंगाजल पहुंचेगा। इसके लिए 265 करोड़ रुपए की लागत की वितरण प्रबंधन की योजना तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिलचस्पी ले रहे हैं। यह जानकारी उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दी।
शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर आगरा छावनी विस क्षेत्र के बुन्दूकटरा, गोपालपुरा, मधुनगर और अन्य क्षेत्रों के लिए अटल नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन-2.0 (अमृत-20) के तहत यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसे नगर निगम आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना (बुन्दू कटरा जोन) नाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा इसे तैयार किया गया है।उच्च शिक्षामंत्री ने बताया कि परियोजना के लिए ताज ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियन्त्रण) प्राधिकरण से भी अनुमति प्राप्त कर ली गई है। अब फीडर मेन भूमिगत जलाशय, राइजिंग मेन, वितरण प्रणाली, पम्पिंग सेट, स्टाफ क्वार्टर, मीटर रूम, पैनल रूम, क्लोरीनेशन रूम, स्काडा सिस्टम आदि कार्य कराये जाएंगे।
भीम नगरी के आयोजन के संबंध में बैठक
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में भीम नगरी समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इसमें दौरेठा का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया था। आयोजन समिति, दौरेठा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भीम नगरी में शेष बचे आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों व रोड पर स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था के कार्य, 100 फूटा रोड पर स्थित पुलिया के उठान का कार्य, 100 फूटा रोड पर ही आगरा विकास प्राधिकरण की जमीन पर लोगों के अवैध कब्जे व अतिक्रमण को खाली कराने, अवधपुरी से शुक्ला मार्केट तक सड़क का डामरीकरण कराने तथा भीम नगरी क्षेत्र में स्थित अवधपुरी, नीलगीरी इत्यादि पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं अम्बेडकर वाटिका में रंगाई पुताई, मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।