आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में हरे पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है। बिना एनजीटी की अनुमति के यह काटे जा रहे हैं। छात्र नेताओं के द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही वह एनजीटी में भी शिकायत कर रहे हैं।
13 अप्रैल को विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह है। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सोमवार को छात्र नेता गौरव शर्मा और अपूर्व शर्मा की ओर से हरे पेड़ काटे जाने को लेकर फोटो वायरल किए गए। अपूर्व शर्मा अधिवक्ता भी हैं। संस्कृति भवन को लेकर वह पूर्व में भी एनजीटी सहित कई जगहों पर शिकायत कर चुके हैं। हरे पेड़ काटे जाने को लेकर वह एनजीटी में शिकायत कर रहे हैं।
पांच छात्र नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सहायक कुलसचिव से अभद्रता के मामले में पांच छात्र नेताओं का प्रवेश विश्वविद्यालय में प्रतिबंधित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंकुश गौतम, गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार, रवि यादव और अजय शर्मा के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही 11 अप्रैल को उन्हें पक्ष रखने के लिए भी कहा है। छात्र नेता गौरव शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र नेताओं की आवाज को दबाने के लिए लगे हुए हैं। वह चाहते हैं कि वह यहां भ्रष्टाचार करते रहें और कोई कुछ भी ना कहे।