आगरा। ताजमहल के पास रविवार को कमीशन के चक्कर में लपकों में आपस में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दो-तीन लहूलुहान हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों को पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ताजमहल पर लपकों का आतंक है। वह पर्यटकों को लेकर आपस में झगड़ा करते हैं। रविवार को एक पर्यटक के चक्कर में लपकों के दो ग्रुपों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के हाथों में जो भी आया वह एक दूसरे के सिर में मार दिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने बताया कि पुलिस ने चारों लपकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।