आगरा। खंदौली थाना पुलिस ने 50 हजार का इनामी अपराधी पकड़ा है। यह गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था।
इंस्पेक्टर खंदौली राकेश चौहान ने बताया निजाम पुत्र शहजाद निवासी नाऊ की सराय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें यह काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना भी मिल रही थी कि वह न्यायालय में सरेंडर करने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया अपराधी का आपराधिक इतिहास भी है, उसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं।