आगरा। एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने मेरे साथ चार लाख रुपये की लूट कर ली है। लूट की सूचना पर जिले भर में चेकिंग शुरू हो गई। इंस्पेक्टर भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल की तो लूट की कहानी फर्जी निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर सूचना देने वाले ने बता दिया कि मैंने पुलिस को गुमराह किया है। इसके लिए मैं माफी मांग रहा हूं।
राजा राठौर निवासी कमला नगर के ससुर गोबर चौकी क्षेत्र में रहते हैं। राजा ने अपने ससुर से लाखों रुपए उधार लिए थे। मंगलवार को उन्होंने पैसे मांगे थे तो राजा ने कहा था मैं बुधवार को आकर पैसे दे दूंगा। बुधवार शाम को उसने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि मैं और मेरी पत्नी शाहजहां गार्डन के पास से जा रहे थे। हमारे साथ बाइक सवारों ने लूट कर ली है। वह करीब चार लाख लूटकर ले गए हैं। इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पूछताछ की तो सामने आया पीड़ित झूठ बोल रहा है इंस्पेक्टर ने पीड़ित से कहा कि वह सही सही बात बता दे नहीं तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेंगे। इसके बाद उसने बता दिया कि मैंने पुलिस को गुमराह किया है। मुझे अपने ससुर को पैसे देने थे। ससुर को पैसे देने से बचने के लिए मैंने लूट की कहानी रची थी। वह यह भी बोल रहा था कि अगर पुलिस उसकी घटना को सच मान जाती तो उसे अपने ससुर को पैसे नहीं देने पड़ते।