आगरा। देहात क्षेत्र में थोड़े से बकाए पर ग्रामीणों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं। सामान्य विरोध पर सरकारी कार्य में बाधा की बात कह कर फंसाया जा रहा है। यह सब देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर के द्वारा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी कार्यालय में चौपाल लगाने का फैसला किया गया है।
सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि जिस विभाग की जन शिकायत ज्यादा होगी उस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय में वह जन चौपाल लगाएंगे। शुरुआत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी कार्यालय से कर रहे हैं। एमडी की काफी शिकायतें आ रही हैं। वह बैठकों में भी नहीं आते हैं। अपने अधीनस्थों को भेज देते हैं। जबकि बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर जनता परेशान है। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी किस्म के संविदाकर्मी और बिजली विभाग के इंजीनियर खुलेआम सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। सांसद चाहर ने बताया कि 13 जनवरी सुबह 11:00 बजे से 14 जनवरी सुबह 11:00 तक वह एमडी कार्यालय पर 24 घंटे की जन चौपाल लगाएंगे। 24 घंटे वह खुद मौजूद रहेंगे जिससे आम जनता को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। वहीं उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।