आगरा। एक पीड़ित को थर्ड डिग्री देने और उसे थूक चटवाने वाले दरोगा आकाश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराकर दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए। इस संबंध में उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से यह बात कही गई है। वह शासन को भी पूरे मामले से अवगत कराएंगे कि आगरा में किस प्रकार की पुलिसिंग चल रही है। कैसे यहां पर तीन-तीन महीने तक लूट के मुकदमे दर्ज नहीं किए जा रहे। पीड़ितों को थर्ड डिग्री दी जा रही है, उनसे थूक चटवाया जा रहा है।
सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि उन्होंने देर शाम पुलिस कमिश्नर से बात की। सांसद ने उनसे कहा कि बहुत शर्म की बात है अभी तक दरोगा के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हुई है। इसके बाद दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है। सांसद का कहना है कि उन्होंने पीड़ित का मेडिकल कराने की बात कही है, उसके बाद दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून सभी के लिए बराबर है। पुलिसकर्मियों को बेवजह पीटने के लिए कोई अलग से छूट नहीं मिली है। बता दें की सांसद राजकुमार चाहर की पैरवी के बाद ही जगदीशपुरा में करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जे के मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को जेल भेजा गया था। मलपुरा में भी एक दरोगा द्वारा ढाबा संचालक को पीटे जाने के मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी।