आगरा। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। आगरा में नौ में से सात विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।
एत्मादपुर से शिवानी बघेल, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अनुज शर्मा, उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार बंसल, आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से उपेंद्र सिंह, खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से राम नाथ सिकरवार, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से होतम सिंह निषाद, बाह विधानसभा क्षेत्र से मनोज दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है। मनोज दीक्षित का टोरंट से वसूली को लेकर वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद भी पार्टी ने उन पर दांव खेला है। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र और छावनी विधानसभा क्षेत्र पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्दी हो सकती है। छावनी विधानसभा क्षेत्र पर अरुण वाल्मीकि के परिवार से किसी को चुनाव लड़ाया जा सकता है।
अनशन पर डटे हुए किसान नेता श्याम सिंह चाहर का 14 किलो वजन कम हुआ
आगरा। सहकारी समितियों में घोटाला करने वालों पर कार्रवाई को लेकर विकास भवन पर किसानों का 31 दिन से धरना...