आगरा। मंगलवार को एक ऑटो चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसे डंडा मारा था। इस वजह से उसकी मौत हुई है। बुधवार शाम को ऑटो चालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक भी चोट का निशान नहीं आया है।
हरीपर्वत क्षेत्र के मंडी सईद खां निवासी भगवान दास की मंगलवार शाम को मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था वे अपने साथियों के साथ एचडीएफसी बैंक के पीछे जुआ खेल रहे थे। पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर सभी जुआरी दौड़ने लगे। भगवानदास भी दौड़ने लगे। दौड़ते दौड़ते वह गिर गए। जमीन पर गिरने से वह घायल हो गए। एक ऑटो चालक उन्हें उपचार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए ले गया। वहां उनकी मौत हो गई। पत्नी अनीता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके सीने में डंडा मारा था। इस वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि भगवान दास के शव पर एक भी चोट का निशान नहीं आया है। वहीं पुलिस के पास एक वीडियो भी है, जिसमें भगवान दास भागता हुआ और जमीन पर गिरता हुआ नजर आ रहा है। इधर भगवान दास की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। बच्चों का भी यही कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके पिता को मारा है ।