आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर परिजन आक्रोशित हैं। शनिवार को परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने घटिया आजम खां रोड पर जाम लगा दिया। सभी के द्वारा इंसाफ दिलाए जाने की मांग की जा रही थी। इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस को लाठीचार्ज करता देख ऑटो चालक की पत्नी और बेटियों ने अपने ऊपर केमिकल उड़ेल लिया।
मंडी सईद खां निवासी भगवान दास की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई भी चोट का निशान नहीं आया है। ऑटो चालक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वह बोल रहे हैं कि पुलिस ने चिकित्सकों से रिपोर्ट को मैनेज कराया है। न्याय पाने के लिए शनिवार को ऑटो चालक के परिजन और क्षेत्रीय लोगों ने घटिया आजम खा रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। आरोप यह भी है कि पुलिस ने कई लोगों को घसीट घसीट कर मारा। आक्रोशित महिलाएं आगे की ओर बढ़ी तो पुलिस ने उन पर भी लाठियां भांज दीं। ऑटो चालक की पत्नी और बेटियों ने अपने ऊपर केमिकल उड़ेल लिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।