आगरा। आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी) की परीक्षा हो रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है।
यूपीटीईटी की पहली पाली की परीक्षा के लिए आगरा में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरी पाली के लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। कोविड-19 नियमों के साथ छात्र छात्राओं को अंदर प्रवेश दिया गया। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हो रही है। परीक्षा में 25977 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा पर नजर बनाए रखने के लिए 15 सचल दल भी सक्रिय हैं। इधर आज आगरा में हजारों की संख्या में छात्र- छात्राओं के आने को लेकर जाम की स्थिति रहेगी।
दीक्षांत समारोह: एसएन मेडिकल कॉलेज की अर्पिता बनेंगी गोल्डन गर्ल
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में एसएन मेडिकल कॉलेज की अर्पिता चौरसिया गोल्डन गर्ल बनेंगी। अर्पिता...