आगरा। कल लोकसभा सीटों के चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना होगी। आगरा में नेशनल हाईवे स्थित मंडी समिति में मतगणना होगी। इसे देखते हुए सुबह पांच बजे से रामबाग चौराहे से बजरंग पेट्रोल पंप के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह रहेगा मार्ग परिवर्तन
मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी, तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे। वहीं, अलीगढ़, जलेसर(एटा) से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद और मथुरा जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड होते हुए शाहदरा चुंगी से कुबेरपुर होकर जाएंगे।
टेढ़ी बगिया चौराहा पर यातायात का अधिक दबाव होने पर अलीगढ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली चौराहा से डायवर्ट करके मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर निकाला जाएगा। वहीं, जलेसर (एटा) की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुड़ी चौराहा से डायवर्ट करके एत्मादपुर होकर भेजा जाएगा।
फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पंप से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर जा सकेंगे।
आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर जाएंगे।
रामबाग चौराहे से बजरंग पेट्रोल पंप के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक मंगलवार सुबह पांच बजे से मतगणना कार्य संपन्न होने तक प्रतिबंधित रहेगा।
सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर शहर की तरफ से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिए अधिकृत पास दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे।
झरना नाला, शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की ओर से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला अधिकृत पास दिखाकर नवीन गल्ला मंडी परिसर में आ सकेंगे।