दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बड़ा ऐलान किया कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां बजट आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक बात जो मैं निश्चित रूप से उजागर करना चाहूंगी, वह है लोगों की आवाज पर प्रतिक्रिया देना, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रशासन में जाने जाते हैं। यह एक बहुत ही उत्तरदायी सरकार है और इसके परिणामस्वरूप आयकर सरलीकरण जिसकी मैंने जुलाई में घोषणा की थी,वह पहले ही पूरा हो चुका है और हम अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक लाएंगे इसलिए यदि हम कराधान सहित सुधार की बात कर रहे हैं, तो काम पूरा हो चुका है। यह बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क के बारे में भी बात करता है। टैरिफ को कम किया जा रहा है, टैरिफ को सरल बनाया जा रहा है। बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बजट में बड़े सुधारों पर जोर दिया गया। ये बजट किसानों और युवाओं का बजट है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार बजट में करों में सुधार किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि मौजूदा बजट सरकार का खजाना भरने की बजाय, देश के नागरिकों की जेब और बचत बढ़ाने पर केंद्रित है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है। इस दृष्टिकोण से बजट पूरी तरह से अलग है।
सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है।
आय टैक्स
0 – 4 लाख Nil (कोई कर नहीं)
4 – 8 लाख 5%
8 – 12 लाख 10%
12 – 16 लाख 15%
16 – 20 लाख 20%
20 – 24 लाख 25%
24 लाख+ 30%
बजट में छिपा बिहार का विक्ट्री प्लान?
जानकारों का मानना है कि बजट में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के विनिंग प्लान की झलक दिख रही है। दरअसल निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के साथ-साथ पटना, बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण और विस्तार, बिहार मखाना बोर्ड का गठन, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का निर्माण, IIT पटना की सीटों और हॉस्टल का विस्तार समेत मिथिलांचल के किसानों को सौगात दी है।
बजट में और क्या?
-देश में इंडियन एआई के लिए 500 करोड़ रुपये का एलान।
-छात्रों की सुविधा हेतु साल 2014 के बाद प्रारंभ किए गए पांच IITs में अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा। इसमें छात्रावास एवं अन्य व्यवस्थाओं का विकास शामिल है।
-मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने पर काम किया जाएगा।
-कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज की दवाएं सस्ती कीं। देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे।
-36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह ड्यूटी टैक्स खत्म किया गया। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी।
बजटपर राहुल गांधी का रिएक्शन, बोले- गोली के घावों के लिए ये महज बैंड एड
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर तंज कसते हुए निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘वैश्विक अनिश्चितता के बीच, आर्थिक संकट को दूर करने के लिए बड़े और आदर्शवादी बदलाव की जरूरत थी। लेकिन यह सरकार विचारों से दिवालिया है’.
तेजस्वी बोले- ये तो जुमलेबाजी बजट है
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट को पूरी तरह जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि इसमें गांव, ग्रामीण और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया। इस आम बजट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को कुछ नहीं मिला। बिहार सरकार समेत सभी लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे, लेकिन मिला क्या? यह तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार है।
बजट पर क्या हैं प्रतिक्रियाएं, जानते हैं
बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। मध्य वर्ग के लिए यह बहुत ही उपयोगी है। बजट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। 12 लाख 75 हजार रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। वहीं अब बच्चे विदेश में पढ़ने जाएंगे तो उस पर टीडीएस नहीं कटेगा। इसके साथ ही प्रोफेशनल लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए के लिए भी जो कदम उठाया है वह भी बहुत सराहनीय हैं।
आरसी शर्मा रिटायर्ड आयकर अधिकारी
———————
बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। पूरा चुनावी बजट है। बहुत उम्मीद थी कि इस बार कुछ अच्छा बजट पेश होगा, लेकिन इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं रहा। चुनाव को लुभाने वाला बजट है। गांव, ग्रामीण और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया।
डॉ. अरुण दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता
——————–
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बहुत ही शानदार बजट पेश हुआ है। यह प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जा से भरपूर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प है।प्रत्येक क्षेत्र का गहराई से अध्ययन करने के बाद एक नया खाका तैयार किया गया है, जिससे यह बजट समग्र रूप से भारत को आगे ले जाने वाला साबित होगा। मध्यम वर्ग के लिए इसमें बहुत कुछ है।
प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, निदेशक आईटीएचएम
——————–
आज के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। चारों ओर बजट की सराहना हो रही है। 12 लाख तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। बजट फोर्स मल्टीप्लायर है। आमतौर पर बजट का फोकस इस पर रहता है कि सरकारी खजाना कैसे भरेगा? लेकिन यह बजट उससे बिलकुल उल्टा है।
डॉ. आनंद टाइटलर