आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस की आज सुबह दो चोरों से मुठभेड़ हो गई। एक के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल चोर और उसके साथी को पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का काफी माल बरामद किया है।
कबीर उर्फ कपिल और नदीम एक स्कूटी नंबर यूपी 80 बीडब्ल्यू 2432 से शहर के क्षेत्र में की गई चोरी का माल बांटने के लिए टीपी नगर क्षेत्र से जा रहे थे। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को इस बात की सूचना मिल गई। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस को देखते ही गाली गलौज करते हुए कपिल उर्फ कबीर उर्फ हब्सी के द्वारा पुलिस पर जान फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो कबीर उर्फ कपिल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। इसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके दूसरे साथी नदीम को भी पकड़ लिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दोनों चोरों के पास से शहर में की गई चोरियों का काफी माल बरामद हुआ है।