आगरा। एडीए वीसी ने इनर रिंग रोड फेस-2 पर प्रगतिमान टोल प्लाजा के निर्माण कार्य, ट्रक ले बाई बनाने एवं रायपुर रहनकलां टोल प्लाजा का निरीक्षण किया।
ट्रक ले बाई के लिए प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि पर ट्रक ले बाई बनाने को चिन्हांकन की कार्यवाही तहसील, अर्जन एवं अभियंत्रण खण्ड की संयुक्त टीम से चिन्हाकन कार्य पूर्ण कराये जाने को वीसी ने निर्देशित किया।
आगरा इनर रिंग रोड फेस-1 पर संचालित टोल प्लाजा के फूड कियोस्क तथा टायलेट ब्लाक का निरीक्षण किया। स्थल पर टायलेट ब्लाक एवं आस-पास फैली गन्दगी पर काफी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा फूड कियोस्क एवं टायलेट ब्लाक का संचालन कर रहे प्रतिनिधी को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को निर्देशित किया गया। अन्यथा की स्थिति में कम्पनी का ठेका निरस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
पश्चिमपुरी पुलिस चौकी के पास चोरों ने एक साथ छह दुकानें कर दीं साफ, पुलिस सोती रही
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पश्चिमपुरी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक नहीं दो नहीं...