आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 मार्च को होगा। आज राजभवन ने तिथि घोषित कर दी है। आज तिथि घोषित होने के बाद कल से विश्वविद्यालय में तैयारियों का दौर शुरू हो जाएगा।
वर्तमान कुलपति द्वारा सत्र 2020-21 का दीक्षांत समारोह मनाने के लिए राजभवन से तिथि मांगी गई थी। कुलपति की मंशा है कि उनके कार्यकाल में दीक्षांत समारोह मन जाए।
आज राजभवन ने 29 मार्च की तिथि दे दी है। दीक्षांत समारोह में सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की जाएंगी। दीक्षांत समारोह जेपी सभागार में मानेगा या पंडाल में विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी निर्णय लेगा। बीते सत्र का दीक्षांत समारोह जेपी सभागार में मना था। तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने काफी कम बजट में यह बनाया था, उन्होंने फिजूल के खर्चे नहीं होने दिए थे।