आगरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को पचकुइयां स्थित जीआइसी मैदान में सभा करेंगे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव सिकंदराराऊ में सभा कर हेलीकाप्टर से दोपहर तीन बजे पचकुइयां स्थित जीआइसी मैदान में हो रही सभा में भाग लेने पहुंचेंगे। सभा में वह 45 मिनट रहेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट और वहां से प्राइवेट वायुयान से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट को रवाना हो जाएंगे। अखिलेश यादव इससे पूर्व फरवरी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने आगरा आए थे। पहले उनका कार्यक्रम 28 अप्रैल का था, लेकिन बाद में कार्यक्रम परिवर्तित हो गया था।